Pushpa 2 Teaser: लौट आया है अल्लू अर्जुन का भौकाल, दुश्मनों के लिए काल बना पुष्पराज ।।

PUSHPA 2 : 

जैसा की  आप सभी जानते ही हैं , पुष्पा 1 में अल्लू अर्जुन ने एक गरीब परिवार में जनम लिया था , लेकिन उसके वावजूद भी एक बड़ा आदमी बनना चाहते थे , इसलिए पुष्पा 1 में अल्लू अर्जुन ने एक गैंगस्टर पुष्पराज का किरदार निभाया था जो लाल चन्दन के स्मेलगिंग नेटवर्क में पुराने खिलाड़ियों को पछाड़कर बहुत तेजी से ऊपर आ रहा था । और अब पुष्पा 2 में अर्जुंन का ये किरदार राज करने के लिए तैयार  हैं ।

जैसे की आप सभी जानते ही हैं अल्लू अर्जुन तेलुगु इंडस्ट्री के एक बड़े सुपरस्टार हे जो , भारतीय दिलो पे राज करते हैं । अल्लू अर्जुन ने अपने बर्थडे पर फैन्स को खास तोफा दिया हैं । अर्जुन अपने आइकोनिक किरदार पुष्पराज के रोल में फीर लोट आये हैं और उनकी फिल्म ‘ पुष्पा 2 : द रूल ‘ का टीजर आ गया हैं

‘ पुष्पा 1 : द राइज ‘ में फैन्स को अपने बेहद मास अवतार से खूब इंटरटेन करने के बाद अल्लू अर्जुन अब सीक्वल से फुर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं । अपना 42 व जन्मदिन मना रहे अर्जुन ने फैन्स को वो तोहफा दिया हैं हे जिसका इंतजार लम्बे समय से किया जा रह हैं।

 

PUSHPA  2 ALL  CAST :

 

टीजर में क्या है खास?

‘पुष्पा 2’ के टीजर में अल्लू अर्जुन का अवतार होश उड़ा देने वाला है. इस बार अल्लू ने टीजर में मां काली का गेटअप बनाया है. 68 सेकंड के टीजर में उनका किरदार पहले से भी भौकाली और भयानक नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि इस बार पुष्पराज अपने दुश्मनों को धरती से साफ़ कर देने का प्रण लेकर लौटा है. टीजर में अल्लू ने साड़ी पहनी है, उनके पैरों में घुंघरू हैं और हाथ में त्रिशूल लिए वो दुश्मनों पर टूट पड़ने के लिए तैयार हैं.

डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म के पहले पार्ट ने जनता को थिएटर्स में बहुत एंटरटेन किया था. अब दूसरे पार्ट का टीजर देखने के बाद कहा जा सकता है कि ”पुष्पा 2′ में कहानी और भी ज्यादा दमदार होने वाली है. ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है और इसका पहला टीजर जनता में फिल्म के लिए जोरदार माहौल बनाने बाला हैं ।

Share

Vivo X100S Relaase Date : मिलेगा 5000mah और 120 फ़ास्ट चार्जर , और एक अच्छा कैमरा के साथ

Vivo X100s Release Date: 

वीवो एक ऐसी कंपनी जो भारतीय बाजार की मार्किट में अपना दब दबा बना कर रखें हुए हैं , जो की हमेशा नए – नए वेरिएंट के साथ एक से बढ़कर एक स्मार्ट फ़ोन लॉन्च करती हैं , वीवो अभी भारतीय बाजार में अपनी X सीरीज को लॉन्च करने जा रहा हैं , जो एक फ्लैगशिप स्मार्ट फ़ोन हैं । जिसका नाम vivo x100s हैं , इसके लीक्स सामने आ गए हैं , बताया जा रहा हैं की यह फोन 12GB RAM और 50MP के क्विड कैमरा के साथ आएगा ।

जैसा की आप सभी जानते वीवो एक चीनी स्मार्ट फ़ोन निर्माता कंपनी हैं , कुछ दिन पहले ही वीवो कंपनी  ने अपना एक vivo T3 को भारत में लॉन्च किया हैं , जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा हैं , इसके बाद वीवो अपना Vivo X100s 

को लॉन्च करने जा रहा हैं जिसमे मीडियाटेक डाईमेंसिटी का पावरफुल प्रोसेसर 6.78 का बड़ा डिस्प्ले दिया जायेगा. आज हम इस लेख में Vivo X100s Release Date और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.

Vivo X100s Release Date

बात करें Vivo X100s Release Date की तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, जबकि इस फ़ोन को गूगल प्ले कंसोल साइट्स पर देखा गया है. टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स का दावा है की यह फ़ोन भारत में 26 मई 2024 को लांच होगा

.

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन मीडियाटेक डाईमेंसिटी 9300 प्लस के चिपसेट के साथ 3.6 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे स्टारगेज़ ब्लू और एस्टेरोइड ब्लैक कलर शामिल है, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 12GB रैम, 5000mAh बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.

Category Specification
General Android v14
In Display Fingerprint Sensor
Display 6.78 inch, AMOLED Screen
1260 x 2800 pixels
Curved screen
120 Hz Refresh Rate, 300 Hz Touch Sampling Rate
Punch Hole Display
Camera 50 MP Quad Rear Camera with OIS
4K @ 30 fps UHD Video Recording
32 MP Front Camera
Sony IMX866
Technical Mediatek Dimensity 9300 Plus Chipset
Octa Core Processor
8 GB RAM
256 GB Inbuilt Memory
Memory Card Not Supported
Connectivity 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
USB-C v2.0
IR Blaster
Battery 5000 mAh Battery
120W FlashCharge
50W Wireless Charging

Vivo X100s Display

Vivo X100s में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED स्क्रीन दिया जायेगा, जो 1260 x 2800px रेजोल्यूशन और 453ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप Curved डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 2200 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

 

Vivo X100s Battery & Charger

Vivo के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 120W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र 19 मिनट का समय लगेगा. यह फ़ोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

 

Vivo X100s के रियर में 50 MP + 50 MP + 50 MP + 50 MP का क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जो की OIS के साथ आएगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन, डिजिटल ज़ूम जैसे और भी कई फीचर्स दिए जायेंगे. बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Vivo X100s RAM & Storage

विवो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को मिलता है.

Share

Starting Showroom Price XUV700 : अब और नहीं इंतजार महिंद्रा XUV700

XUV700 आते ही लोग खरीदने के लिए ऐसे टूटे , 301 दिन पहुंच गया था बेटिंग पीरियड : और कंपनी कुछ ऐसा चमत्कार क्र दिया ।

जब बात भारत देश की गाड़ियों  की सिग्मेंट की होती हैं तब इसमें महिंद्रा कंपनी का नाम जरूर शामिल होता हैं । जैसा की हम जानते हैं , लोग जयादा तर महिंद्रा की कार को पसंद क्र रहे हैं । देखा जाये तो पिछले 3 से 4 सालो के दौरान महिंन्द्रा की सुवस की डिमांड तेजी से बढ़ी हैं .

    कंपनी की न्यू लॉन्च SUV जैसे XUV700 , स्कार्पियो एन और थार कार को जबरदस्त सफलता मिल रही हैं । महिंद्रा की कार हाई डिमांड के चलते इनका बेटिंग पीरियड भी बढ़ा हैं । कंपनी की यही बजह हैं की डिमांड और सप्लाई के बिच अंतर कम करने के लिए प्रोडक्शन बढ़ा रही हैं । इसी बजह से महिंद्रा की कारो का बेटिंग पीरियड काफी हद तक काम हुआ हैं ।

13.99 लाख की शुरूआती कीमत 

महिंद्रा XUV700 के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रूपये हैं । बही इसके टॉप – स्पेक की कीमत 26.99 लाख रूपये तक जाती हैं । कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही इस रेंज को बढ़ाया था । ये SUV पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5 वेरिएंट MX , AX3 , AX5 , AX7 , और AX7L , में आती हैं ।

बेटिंग पीरियड 4 सप्ताह तक हुआ 

XUV700 का AX5 ट्रिम ग्राहकों के बिच खास पॉपुलर हैं । इसकी डिमांड सबसे ज्यादा हैं । यही बजह हैं की कमपनी ने इस ट्रिम पर चल रहे बेटिंग पीरियड को कम किया हैं । अब इसकी डिलीवरी 4 सप्ताह यानि 28 दिन में ही मिल जाएगी जो की ग्राहकों को लिए बड़ी अच्छी खबर हैं । और बता दे की इस पर 43 सप्ताह यानि 301 दिन से ऊपर का बेटिंग पीरियड था । AX5 ट्रिम के सीटों बाले पेट्रोल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 17.69 लाख हैं ।

 

Share

Tapsee Pannu First Interview After Marriage: कहा – काम के अलावा अब लाइफ एन्जॉय कर रही हूँ

तापसी पन्नू का इंटरव्यू : 

जैसा की हम सभी जानते हैं , तापसी पन्नू की शादी को लेकर कैफीन दिनों से खबर आ रही हैं । और देखा जाये तो अब तो दोनों का वीडियो भी हर जगह सोशल मीडिया में वयरल हो रहा हैं । अब जो भी  तापसी पन्नू जी फैंस हे बो अब यही चाहते की जितना जल्दी हो तापसी पन्नू जी की तरफ से इसका कॉन्फ्रेंस हो ।

तापसी पन्नू कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खिर्यों में हैं । और साथ – साथ उनका शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया में वाइरल हो रहा हैं । दरअसल तापसी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जिनका नाम मथियास बो से शादी की हालाँकि अभी तक उन्होंने अनाउसमेंट नहीं की हैं । लेकिन जैसा की हमने देखा हैं इसी बिच उनका एक इंटरव्यू सामने आया हे जिसमे वह बता रही हैं  की कैसे वह काम के अलाबा अब अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं ।

Elle  को दिए इंटरव्यू में तापसी ने खा , इस वक्त मुझे लगता हैं मेरी प्रोफैशनल चॉइस काफी हद तक मेरे समय के वैल्यू से प्रेरित हैं ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollywoodNow (@bollywoodnow)

शादी का वीडियो :

तापसी पन्नू के वाइरल वीडियो जिसमे तापसी पन्नू बहुत ज्यादा अपनी वेडिंग को एन्जॉय कर रही  हैं । बो डांस करती हुई स्टेज पे जाती हे और अपने बॉयफ्रेंड को हग करती हैं । जैसे की वीडियो में नजर आ रहा हैं ।

तापसी पन्नू की फिल्म की बात करे तो वह लास्ट डंकी में नजर आयी थी जिसमे लिड रोल शारुख खान थे । अब वह फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा और खेल- खेल में नज़र आ रही हैं।

Share

Today Gold-Silver Price: शादी के सीजन के चलते सोने ने पकड़ी तेजी , जाने 10 ग्राम के भाव

सोना का रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला , फिर भी आम आदमी की पहुंच से दूर 

Gold Silver Price 3 april: सोने में गिराबट आयी हैं जिसका रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल कर 68817 रुपए प्रति 10 ग्राम में आ गया हैं । अब भी यह आम आदमी की पहुंच से दूर हैं । अगर इस पर मेकिंग चार्ज और जीइसटी चार्ज लगा दिए जाये तो 22k सोने  की   कीमत 75 हजार के पार जायेगी ।

Gold Silver Price 3 april: जैसा की आप सभी जानते हैं , अभी शादियों का सीजन आने बाला  जिसमे हर शादी परिवार को  सोने से बने आभुषण की जरूरत पड़ेगी , लेकिन जैसा की देख रहे पा रहे हैं अभी शादी का सीजन आया भी नहीं हैं और सोने के रेट इस कदर भाग रहे हैं की पूछिए मत । रिकॉर्ड के हिसाब से देखा जाये तो पिछले एक हफ्ते में  सोना 2549 रूपये मेहगा हुआ हैं । आज भी सर्राफा मार्किट में 24 कैरट सोना 154 रूपये 10 ग्राम मेहगा होकर 68817 रूपये पर खुला हैं । सोमवार को सोना ऑल टाइम हाई 68964 रूपये पर खुला था और 68663 रूपये पर बंद हुआ था । अगर ऑल हाई से तुलना की जाये तो आज सोना 147 रूपये सस्ता हैं । 

Gold Silver price 3 April: आज चाँदी भी सोमवार के बन्द भाव के मुकाबले 611 रूपये मजबूत होकर 75722 रूपये प्रति किलो के रेट से खुली । अब 23 कैरट सोने का भाव भी 153 रूपये महंगा होकर 68541 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया हैं । 22 कैरट सोने की कीमत अब 141 रूपये से ऊपर 63.36 रूपये पर पहुंच गयी हैं । 18 कैरेट का रेट अब 51723 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया हैं । इस रेट जी इस टी और मेकिंग चार्ज नहीं लगा हैं । और गर दूसरी और देखा जाये तो 14 कैरट सोना का भाव 40168 रूपये पर पहुंच गया हैं ।

क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमत , आइये जानते हैं : 

मध्ये एशिया में भू – राजनितिक तनाव के बढ़ने और ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड की नरम रुख के कारण अंतररास्ट्रय बाजार में सोने की कीमत सोमवार को 2259 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी । इसका असर घरेलु मार्किट में भी देखने को मिला । केडिया के एडवाइजरी के प्रेजिडेंट अजय कोडिया ने बताया की सोना 70000 रूपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचेगा ।।

Share
Share
Share