Pushpa 2 Teaser: लौट आया है अल्लू अर्जुन का भौकाल, दुश्मनों के लिए काल बना पुष्पराज ।।

PUSHPA 2 : 

जैसा की  आप सभी जानते ही हैं , पुष्पा 1 में अल्लू अर्जुन ने एक गरीब परिवार में जनम लिया था , लेकिन उसके वावजूद भी एक बड़ा आदमी बनना चाहते थे , इसलिए पुष्पा 1 में अल्लू अर्जुन ने एक गैंगस्टर पुष्पराज का किरदार निभाया था जो लाल चन्दन के स्मेलगिंग नेटवर्क में पुराने खिलाड़ियों को पछाड़कर बहुत तेजी से ऊपर आ रहा था । और अब पुष्पा 2 में अर्जुंन का ये किरदार राज करने के लिए तैयार  हैं ।

जैसे की आप सभी जानते ही हैं अल्लू अर्जुन तेलुगु इंडस्ट्री के एक बड़े सुपरस्टार हे जो , भारतीय दिलो पे राज करते हैं । अल्लू अर्जुन ने अपने बर्थडे पर फैन्स को खास तोफा दिया हैं । अर्जुन अपने आइकोनिक किरदार पुष्पराज के रोल में फीर लोट आये हैं और उनकी फिल्म ‘ पुष्पा 2 : द रूल ‘ का टीजर आ गया हैं

‘ पुष्पा 1 : द राइज ‘ में फैन्स को अपने बेहद मास अवतार से खूब इंटरटेन करने के बाद अल्लू अर्जुन अब सीक्वल से फुर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं । अपना 42 व जन्मदिन मना रहे अर्जुन ने फैन्स को वो तोहफा दिया हैं हे जिसका इंतजार लम्बे समय से किया जा रह हैं।

 

PUSHPA  2 ALL  CAST :

 

टीजर में क्या है खास?

‘पुष्पा 2’ के टीजर में अल्लू अर्जुन का अवतार होश उड़ा देने वाला है. इस बार अल्लू ने टीजर में मां काली का गेटअप बनाया है. 68 सेकंड के टीजर में उनका किरदार पहले से भी भौकाली और भयानक नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि इस बार पुष्पराज अपने दुश्मनों को धरती से साफ़ कर देने का प्रण लेकर लौटा है. टीजर में अल्लू ने साड़ी पहनी है, उनके पैरों में घुंघरू हैं और हाथ में त्रिशूल लिए वो दुश्मनों पर टूट पड़ने के लिए तैयार हैं.

डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म के पहले पार्ट ने जनता को थिएटर्स में बहुत एंटरटेन किया था. अब दूसरे पार्ट का टीजर देखने के बाद कहा जा सकता है कि ”पुष्पा 2′ में कहानी और भी ज्यादा दमदार होने वाली है. ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है और इसका पहला टीजर जनता में फिल्म के लिए जोरदार माहौल बनाने बाला हैं ।

Share

Tapsee Pannu First Interview After Marriage: कहा – काम के अलावा अब लाइफ एन्जॉय कर रही हूँ

तापसी पन्नू का इंटरव्यू : 

जैसा की हम सभी जानते हैं , तापसी पन्नू की शादी को लेकर कैफीन दिनों से खबर आ रही हैं । और देखा जाये तो अब तो दोनों का वीडियो भी हर जगह सोशल मीडिया में वयरल हो रहा हैं । अब जो भी  तापसी पन्नू जी फैंस हे बो अब यही चाहते की जितना जल्दी हो तापसी पन्नू जी की तरफ से इसका कॉन्फ्रेंस हो ।

तापसी पन्नू कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खिर्यों में हैं । और साथ – साथ उनका शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया में वाइरल हो रहा हैं । दरअसल तापसी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जिनका नाम मथियास बो से शादी की हालाँकि अभी तक उन्होंने अनाउसमेंट नहीं की हैं । लेकिन जैसा की हमने देखा हैं इसी बिच उनका एक इंटरव्यू सामने आया हे जिसमे वह बता रही हैं  की कैसे वह काम के अलाबा अब अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं ।

Elle  को दिए इंटरव्यू में तापसी ने खा , इस वक्त मुझे लगता हैं मेरी प्रोफैशनल चॉइस काफी हद तक मेरे समय के वैल्यू से प्रेरित हैं ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BollywoodNow (@bollywoodnow)

शादी का वीडियो :

तापसी पन्नू के वाइरल वीडियो जिसमे तापसी पन्नू बहुत ज्यादा अपनी वेडिंग को एन्जॉय कर रही  हैं । बो डांस करती हुई स्टेज पे जाती हे और अपने बॉयफ्रेंड को हग करती हैं । जैसे की वीडियो में नजर आ रहा हैं ।

तापसी पन्नू की फिल्म की बात करे तो वह लास्ट डंकी में नजर आयी थी जिसमे लिड रोल शारुख खान थे । अब वह फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा और खेल- खेल में नज़र आ रही हैं।

Share
Share
Share