Pushpa 2 Teaser: लौट आया है अल्लू अर्जुन का भौकाल, दुश्मनों के लिए काल बना पुष्पराज ।।

PUSHPA 2 : 

जैसा की  आप सभी जानते ही हैं , पुष्पा 1 में अल्लू अर्जुन ने एक गरीब परिवार में जनम लिया था , लेकिन उसके वावजूद भी एक बड़ा आदमी बनना चाहते थे , इसलिए पुष्पा 1 में अल्लू अर्जुन ने एक गैंगस्टर पुष्पराज का किरदार निभाया था जो लाल चन्दन के स्मेलगिंग नेटवर्क में पुराने खिलाड़ियों को पछाड़कर बहुत तेजी से ऊपर आ रहा था । और अब पुष्पा 2 में अर्जुंन का ये किरदार राज करने के लिए तैयार  हैं ।

जैसे की आप सभी जानते ही हैं अल्लू अर्जुन तेलुगु इंडस्ट्री के एक बड़े सुपरस्टार हे जो , भारतीय दिलो पे राज करते हैं । अल्लू अर्जुन ने अपने बर्थडे पर फैन्स को खास तोफा दिया हैं । अर्जुन अपने आइकोनिक किरदार पुष्पराज के रोल में फीर लोट आये हैं और उनकी फिल्म ‘ पुष्पा 2 : द रूल ‘ का टीजर आ गया हैं

‘ पुष्पा 1 : द राइज ‘ में फैन्स को अपने बेहद मास अवतार से खूब इंटरटेन करने के बाद अल्लू अर्जुन अब सीक्वल से फुर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं । अपना 42 व जन्मदिन मना रहे अर्जुन ने फैन्स को वो तोहफा दिया हैं हे जिसका इंतजार लम्बे समय से किया जा रह हैं।

 

PUSHPA  2 ALL  CAST :

 

टीजर में क्या है खास?

‘पुष्पा 2’ के टीजर में अल्लू अर्जुन का अवतार होश उड़ा देने वाला है. इस बार अल्लू ने टीजर में मां काली का गेटअप बनाया है. 68 सेकंड के टीजर में उनका किरदार पहले से भी भौकाली और भयानक नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि इस बार पुष्पराज अपने दुश्मनों को धरती से साफ़ कर देने का प्रण लेकर लौटा है. टीजर में अल्लू ने साड़ी पहनी है, उनके पैरों में घुंघरू हैं और हाथ में त्रिशूल लिए वो दुश्मनों पर टूट पड़ने के लिए तैयार हैं.

डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म के पहले पार्ट ने जनता को थिएटर्स में बहुत एंटरटेन किया था. अब दूसरे पार्ट का टीजर देखने के बाद कहा जा सकता है कि ”पुष्पा 2′ में कहानी और भी ज्यादा दमदार होने वाली है. ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है और इसका पहला टीजर जनता में फिल्म के लिए जोरदार माहौल बनाने बाला हैं ।

Share

Leave a Comment

Share
Share