Pushpa 2 Teaser: लौट आया है अल्लू अर्जुन का भौकाल, दुश्मनों के लिए काल बना पुष्पराज ।।

PUSHPA 2 : 

जैसा की  आप सभी जानते ही हैं , पुष्पा 1 में अल्लू अर्जुन ने एक गरीब परिवार में जनम लिया था , लेकिन उसके वावजूद भी एक बड़ा आदमी बनना चाहते थे , इसलिए पुष्पा 1 में अल्लू अर्जुन ने एक गैंगस्टर पुष्पराज का किरदार निभाया था जो लाल चन्दन के स्मेलगिंग नेटवर्क में पुराने खिलाड़ियों को पछाड़कर बहुत तेजी से ऊपर आ रहा था । और अब पुष्पा 2 में अर्जुंन का ये किरदार राज करने के लिए तैयार  हैं ।

जैसे की आप सभी जानते ही हैं अल्लू अर्जुन तेलुगु इंडस्ट्री के एक बड़े सुपरस्टार हे जो , भारतीय दिलो पे राज करते हैं । अल्लू अर्जुन ने अपने बर्थडे पर फैन्स को खास तोफा दिया हैं । अर्जुन अपने आइकोनिक किरदार पुष्पराज के रोल में फीर लोट आये हैं और उनकी फिल्म ‘ पुष्पा 2 : द रूल ‘ का टीजर आ गया हैं

‘ पुष्पा 1 : द राइज ‘ में फैन्स को अपने बेहद मास अवतार से खूब इंटरटेन करने के बाद अल्लू अर्जुन अब सीक्वल से फुर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं । अपना 42 व जन्मदिन मना रहे अर्जुन ने फैन्स को वो तोहफा दिया हैं हे जिसका इंतजार लम्बे समय से किया जा रह हैं।

 

PUSHPA  2 ALL  CAST :

 

टीजर में क्या है खास?

‘पुष्पा 2’ के टीजर में अल्लू अर्जुन का अवतार होश उड़ा देने वाला है. इस बार अल्लू ने टीजर में मां काली का गेटअप बनाया है. 68 सेकंड के टीजर में उनका किरदार पहले से भी भौकाली और भयानक नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि इस बार पुष्पराज अपने दुश्मनों को धरती से साफ़ कर देने का प्रण लेकर लौटा है. टीजर में अल्लू ने साड़ी पहनी है, उनके पैरों में घुंघरू हैं और हाथ में त्रिशूल लिए वो दुश्मनों पर टूट पड़ने के लिए तैयार हैं.

डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म के पहले पार्ट ने जनता को थिएटर्स में बहुत एंटरटेन किया था. अब दूसरे पार्ट का टीजर देखने के बाद कहा जा सकता है कि ”पुष्पा 2′ में कहानी और भी ज्यादा दमदार होने वाली है. ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो रही है और इसका पहला टीजर जनता में फिल्म के लिए जोरदार माहौल बनाने बाला हैं ।

Share

Starting Showroom Price XUV700 : अब और नहीं इंतजार महिंद्रा XUV700

XUV700 आते ही लोग खरीदने के लिए ऐसे टूटे , 301 दिन पहुंच गया था बेटिंग पीरियड : और कंपनी कुछ ऐसा चमत्कार क्र दिया ।

जब बात भारत देश की गाड़ियों  की सिग्मेंट की होती हैं तब इसमें महिंद्रा कंपनी का नाम जरूर शामिल होता हैं । जैसा की हम जानते हैं , लोग जयादा तर महिंद्रा की कार को पसंद क्र रहे हैं । देखा जाये तो पिछले 3 से 4 सालो के दौरान महिंन्द्रा की सुवस की डिमांड तेजी से बढ़ी हैं .

    कंपनी की न्यू लॉन्च SUV जैसे XUV700 , स्कार्पियो एन और थार कार को जबरदस्त सफलता मिल रही हैं । महिंद्रा की कार हाई डिमांड के चलते इनका बेटिंग पीरियड भी बढ़ा हैं । कंपनी की यही बजह हैं की डिमांड और सप्लाई के बिच अंतर कम करने के लिए प्रोडक्शन बढ़ा रही हैं । इसी बजह से महिंद्रा की कारो का बेटिंग पीरियड काफी हद तक काम हुआ हैं ।

13.99 लाख की शुरूआती कीमत 

महिंद्रा XUV700 के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.99 लाख रूपये हैं । बही इसके टॉप – स्पेक की कीमत 26.99 लाख रूपये तक जाती हैं । कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही इस रेंज को बढ़ाया था । ये SUV पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5 वेरिएंट MX , AX3 , AX5 , AX7 , और AX7L , में आती हैं ।

बेटिंग पीरियड 4 सप्ताह तक हुआ 

XUV700 का AX5 ट्रिम ग्राहकों के बिच खास पॉपुलर हैं । इसकी डिमांड सबसे ज्यादा हैं । यही बजह हैं की कमपनी ने इस ट्रिम पर चल रहे बेटिंग पीरियड को कम किया हैं । अब इसकी डिलीवरी 4 सप्ताह यानि 28 दिन में ही मिल जाएगी जो की ग्राहकों को लिए बड़ी अच्छी खबर हैं । और बता दे की इस पर 43 सप्ताह यानि 301 दिन से ऊपर का बेटिंग पीरियड था । AX5 ट्रिम के सीटों बाले पेट्रोल वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 17.69 लाख हैं ।

 

Share

Today Gold-Silver Price: शादी के सीजन के चलते सोने ने पकड़ी तेजी , जाने 10 ग्राम के भाव

सोना का रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला , फिर भी आम आदमी की पहुंच से दूर 

Gold Silver Price 3 april: सोने में गिराबट आयी हैं जिसका रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल कर 68817 रुपए प्रति 10 ग्राम में आ गया हैं । अब भी यह आम आदमी की पहुंच से दूर हैं । अगर इस पर मेकिंग चार्ज और जीइसटी चार्ज लगा दिए जाये तो 22k सोने  की   कीमत 75 हजार के पार जायेगी ।

Gold Silver Price 3 april: जैसा की आप सभी जानते हैं , अभी शादियों का सीजन आने बाला  जिसमे हर शादी परिवार को  सोने से बने आभुषण की जरूरत पड़ेगी , लेकिन जैसा की देख रहे पा रहे हैं अभी शादी का सीजन आया भी नहीं हैं और सोने के रेट इस कदर भाग रहे हैं की पूछिए मत । रिकॉर्ड के हिसाब से देखा जाये तो पिछले एक हफ्ते में  सोना 2549 रूपये मेहगा हुआ हैं । आज भी सर्राफा मार्किट में 24 कैरट सोना 154 रूपये 10 ग्राम मेहगा होकर 68817 रूपये पर खुला हैं । सोमवार को सोना ऑल टाइम हाई 68964 रूपये पर खुला था और 68663 रूपये पर बंद हुआ था । अगर ऑल हाई से तुलना की जाये तो आज सोना 147 रूपये सस्ता हैं । 

Gold Silver price 3 April: आज चाँदी भी सोमवार के बन्द भाव के मुकाबले 611 रूपये मजबूत होकर 75722 रूपये प्रति किलो के रेट से खुली । अब 23 कैरट सोने का भाव भी 153 रूपये महंगा होकर 68541 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया हैं । 22 कैरट सोने की कीमत अब 141 रूपये से ऊपर 63.36 रूपये पर पहुंच गयी हैं । 18 कैरेट का रेट अब 51723 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया हैं । इस रेट जी इस टी और मेकिंग चार्ज नहीं लगा हैं । और गर दूसरी और देखा जाये तो 14 कैरट सोना का भाव 40168 रूपये पर पहुंच गया हैं ।

क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमत , आइये जानते हैं : 

मध्ये एशिया में भू – राजनितिक तनाव के बढ़ने और ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड की नरम रुख के कारण अंतररास्ट्रय बाजार में सोने की कीमत सोमवार को 2259 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी । इसका असर घरेलु मार्किट में भी देखने को मिला । केडिया के एडवाइजरी के प्रेजिडेंट अजय कोडिया ने बताया की सोना 70000 रूपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचेगा ।।

Share
Share
Share