तापसी पन्नू का इंटरव्यू :
जैसा की हम सभी जानते हैं , तापसी पन्नू की शादी को लेकर कैफीन दिनों से खबर आ रही हैं । और देखा जाये तो अब तो दोनों का वीडियो भी हर जगह सोशल मीडिया में वयरल हो रहा हैं । अब जो भी तापसी पन्नू जी फैंस हे बो अब यही चाहते की जितना जल्दी हो तापसी पन्नू जी की तरफ से इसका कॉन्फ्रेंस हो ।
तापसी पन्नू कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खिर्यों में हैं । और साथ – साथ उनका शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया में वाइरल हो रहा हैं । दरअसल तापसी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जिनका नाम मथियास बो से शादी की हालाँकि अभी तक उन्होंने अनाउसमेंट नहीं की हैं । लेकिन जैसा की हमने देखा हैं इसी बिच उनका एक इंटरव्यू सामने आया हे जिसमे वह बता रही हैं की कैसे वह काम के अलाबा अब अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं ।
Elle को दिए इंटरव्यू में तापसी ने खा , इस वक्त मुझे लगता हैं मेरी प्रोफैशनल चॉइस काफी हद तक मेरे समय के वैल्यू से प्रेरित हैं ।
View this post on Instagram
शादी का वीडियो :
तापसी पन्नू के वाइरल वीडियो जिसमे तापसी पन्नू बहुत ज्यादा अपनी वेडिंग को एन्जॉय कर रही हैं । बो डांस करती हुई स्टेज पे जाती हे और अपने बॉयफ्रेंड को हग करती हैं । जैसे की वीडियो में नजर आ रहा हैं ।
तापसी पन्नू की फिल्म की बात करे तो वह लास्ट डंकी में नजर आयी थी जिसमे लिड रोल शारुख खान थे । अब वह फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा और खेल- खेल में नज़र आ रही हैं।