Today Gold-Silver Price: शादी के सीजन के चलते सोने ने पकड़ी तेजी , जाने 10 ग्राम के भाव

सोना का रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला , फिर भी आम आदमी की पहुंच से दूर 

Gold Silver Price 3 april: सोने में गिराबट आयी हैं जिसका रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल कर 68817 रुपए प्रति 10 ग्राम में आ गया हैं । अब भी यह आम आदमी की पहुंच से दूर हैं । अगर इस पर मेकिंग चार्ज और जीइसटी चार्ज लगा दिए जाये तो 22k सोने  की   कीमत 75 हजार के पार जायेगी ।

Gold Silver Price 3 april: जैसा की आप सभी जानते हैं , अभी शादियों का सीजन आने बाला  जिसमे हर शादी परिवार को  सोने से बने आभुषण की जरूरत पड़ेगी , लेकिन जैसा की देख रहे पा रहे हैं अभी शादी का सीजन आया भी नहीं हैं और सोने के रेट इस कदर भाग रहे हैं की पूछिए मत । रिकॉर्ड के हिसाब से देखा जाये तो पिछले एक हफ्ते में  सोना 2549 रूपये मेहगा हुआ हैं । आज भी सर्राफा मार्किट में 24 कैरट सोना 154 रूपये 10 ग्राम मेहगा होकर 68817 रूपये पर खुला हैं । सोमवार को सोना ऑल टाइम हाई 68964 रूपये पर खुला था और 68663 रूपये पर बंद हुआ था । अगर ऑल हाई से तुलना की जाये तो आज सोना 147 रूपये सस्ता हैं । 

Gold Silver price 3 April: आज चाँदी भी सोमवार के बन्द भाव के मुकाबले 611 रूपये मजबूत होकर 75722 रूपये प्रति किलो के रेट से खुली । अब 23 कैरट सोने का भाव भी 153 रूपये महंगा होकर 68541 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया हैं । 22 कैरट सोने की कीमत अब 141 रूपये से ऊपर 63.36 रूपये पर पहुंच गयी हैं । 18 कैरेट का रेट अब 51723 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गया हैं । इस रेट जी इस टी और मेकिंग चार्ज नहीं लगा हैं । और गर दूसरी और देखा जाये तो 14 कैरट सोना का भाव 40168 रूपये पर पहुंच गया हैं ।

क्यों बढ़ रही हैं सोने की कीमत , आइये जानते हैं : 

मध्ये एशिया में भू – राजनितिक तनाव के बढ़ने और ब्याज दरों पर अमेरिकी फेड की नरम रुख के कारण अंतररास्ट्रय बाजार में सोने की कीमत सोमवार को 2259 डॉलर प्रति औंस के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी । इसका असर घरेलु मार्किट में भी देखने को मिला । केडिया के एडवाइजरी के प्रेजिडेंट अजय कोडिया ने बताया की सोना 70000 रूपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचेगा ।।

Share

Leave a Comment

Share
Share